ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 15 दिन, 717 ठिकानों पर छापेमारी, 99 मामले दर्ज, 113 गिरफ्तार

Date:

23 देसी कट्टा, 4 पिस्टल, 6 कारतूस, 13 किलो 399 ग्राम गांजा, 18.4 ग्राम स्मैक, 856 बोतल शराब व जुआ के 14210 रुपए बरामद

250 के करीब जरूरतंमंदो को बांटे गये कम्बल

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अवैध नशा, अवैध हथियार, शराब, जुआ/सट्टा व संगीन अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस, इस ऑपरेशन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है, पिछले 15 दिन में 717 ठिकानों पर छापेमारी कर 113 आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस दौरान 99 मामले दर्ज कर 23 देसी कट्टा, 4 पिस्टल, 6 कारतूस, 13 किलो 399 ग्राम गांजा, 18.4 ग्राम स्मैक, 783 बोतल देसी, 73 बोतल अंग्रेजी शराब, जुआ के 14,210/- रुपए बरामद किये हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान के दौरान संगीन अपराधों में संलिप्त 5000 के इनामी दीपक उर्फ मिट्टी वासी फज्जूपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी थाना खेड़ीपुल के एक लूट के मामले में फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध लूट, मारपीट, एक्सटॉर्शन, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित 8 मामले दर्ज है।

अपराध शाखा AVTS सिकरौना की टीम ने वीरेंद्र उर्फ काका को गिरफ्तार किया है। वह गांव करनेरा में एक डकैती के मामले में वांछित था। जिसके विरुद्ध हत्या, एक्सटॉर्शन, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम सहित 13 मामले दर्ज हैं।

वहीं अपराध शाखा सेंट्रल टीम ने कमल भड़ाना को भी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन, शास्त्र अधिनियम सहित 14 मामले दर्ज है।

फरीदाबाद पुलिस, अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ मानवीय व सामाजिक कार्य भी कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने सर्दी के मौसम में करीब 250 के करीब जरूरतमंदों को सहायतार्थ कंबल वितरित किये गये तथा स्लम क्षेत्र में बच्चों को जूते/चप्पल भी वितरित किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

मोटूका लघु सचिवालय में टीबी उन्मूलन पर ग्राम सचिवों व सरपंचों को किया गया जागरूक

फरीदाबाद, 17 दिसंबर। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में...

बाल विवाह रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी : डीसी आयुष सिन्हा

- बासेलवा कॉलोनी, गांव बहादुरपुर एवं रायपुर कलां बल्लभगढ़...

एग्री स्टैक के सफल क्रियान्वयन से किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ : डीसी

- एग्री स्टैक पोर्टल पर फार्मर आईडी निर्माण को...