फरीदाबाद पुलिस ने 4 दिनों में 180 ठिकानों पर की छापेमारी, 26 गिरफ्तार, 6 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 2 कारतूस, 2.885 किलोग्राम गांजा, 3.79 ग्राम स्मैक, 8 बोतल अंग्रेजी, 23 बोतल देशी शराब व जुआ के 3770 रुपए बरामद
पुलिस का मानवीय चेहरा- थाना तिगांव क्षेत्र में पुलिस ने जरूरतमंदों को कंबल दिये व खाना खिलाया
फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा थाना स्तर पर 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन आरंभ किया है। इस ऑपरेशन के दौरान अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा, अवैध हथियार, हिंसक अपराधियों की संपत्ति कुर्की, अवैध निर्माण की तोड़फोड़, उनके पासपोर्ट रद्द करने, लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी करने व जरूरतमंद/विपत्ति ग्रस्त की सहायता से संबंधित कार्रवाईयां की जायेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने पिछले 4 दिनों में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत शहर के 180 हॉटस्पॉट ठिकानों पर छापेमारी की है, इस दौरान 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 देसी कट्टे, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2.885 किलोग्राम गांजा, 3.79 ग्राम स्मैक, 8 बोतल अंग्रेजी शराब, 23 बोतल देशी शराब व जुआ के 3,770 रुपये बरामद किये हैं।
मानवीय चेहरा- ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। थाना तिगांव की पुलिस टीम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये और भोजन भी कराया। यह पुलिस की संवेदनशीलता और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध-नियंत्रण को लेकर पुलिस तेजी से कार्रवाईयां कर रही है। अपराधियों पर सख्ती और आमजन की सुरक्षा—दोनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा, अवैध हथियार के संबंध में सूचना नजदीकी थाना/चौकी, डायल 112 या फिर फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 999915000 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हरियाणा पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।



