पधर 10 दिसंबर
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पधर दीपक वर्मा ने बताया कि
उप मंडलीय पशु चिकित्सालय परिसर पधर में आज एक दिवसीय पुश बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में 40 पशुओं को विभिन्न रोगों के लिए उपचार दिया गया व पशुपालको को दवाइयां भी वितरित की गईं और पशुपालकों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि पशुओं में बांझपन सबसे बड़ी समस्या है। बांझ गाय, भैंस, बाछी का कैसे सही समय पर उपचार किया जा सकता है, इस शिविर में इस बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
साथ ही पशुपालकों को विभाग की विभिन्न सेवाओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।
*उपस्थिति*
शिविर में डॉ० पिंकी सैनी पशु मादा रोग विशेषज्ञ , डॉ० पल्लवी शर्मा शल्य विशेषज्ञ, डॉ० सृष्टि कटवाल पशुधन उत्पादन प्रबंधन विशेषज्ञ, डॉ० दीपाली मिन्हास पशु चिकित्सा अधिकारी पाली उपस्थित रहे।