
(Front News Today / Swapnil Dwivedi) आम बोलचाल की भाषा में भी हमारे द्वारा अक्सर कहा जाता है कि यह इंटरनेट का युग है या डिजिटल इंडिया का युग है !हम सूचना के आदान-प्रदान के इस युग में यह अपेक्षा करते हैं कि सरकारें कार्यपालिका के सहयोग से आम जनता के लिए,नागरिकों के लिए बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं को उचित तरीके से मुहैया करा रही है। क्या हम यह उम्मीद करते हैं कि आज जब हम मंगल ग्रह पर पहुंच रहे हैं, हर हाथ में मोबाइल (स्मार्टफोन) पहुंचाने की योजना बना रहे हैं, उस स्थिति में जबकि देश की आजादी की 74 वी वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहे हैं तब आज भी किसी गांव में सड़क, शिक्षा, बिजली पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो? हम बात कर रहे हैं देवरिया जिले के सलेमपुर तहसील के लार प्रखंड मैं अवस्थित ग्राम पंचायत खरदहा नीलकंठ के ग्राम मझरिया मझरियाव की! आपको सुनकर, देखकर और जानकारी हैरानी होगी की लार प्रखंड से बमुश्किल 4 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित मजरियाव गांव में आज भी लोग बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क आदि की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है! गांव के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों के समक्ष गुहार लगाया है, प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है परंतु आज तक किसी ने इन समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है! गांव के निवर्तमान प्रधान श्री अरुण कुमार पांडे जिनका ग्राम प्रधान के रूप में तीसरा कार्यकाल है, भी गांव की तस्वीर बदलने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं! चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे और दावे करने वाले तथा चुनाव के समय बेशर्मी की हद तक जाकर बड़ी-बड़ी लोकलुभावन घोषणाएं कर येन केन प्रकारेण चुनाव जीतने वाले एवं जनसुविधाओं की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती हमारे संवाददाता श्री स्वप्निल द्विवेदी की रिपोर्ट है जिसको देखने पर वास्तविकता का पता पता चलेगा और सच्चाई से हम रूबरू होंगे…