समाधान शिविर में आई 42 शिकायतों में से 22 का करवाया गया समाधान

0
4

-शिविर में लोगों की शिकायतों पर हो रही है तत्परता से कार्यवाही : एसडीएम नरेंद्र कुमार

समाधान शिविरों में आ रही शिकायतों का जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जा रहा है। ज्यादातर शिकायतें पेंशन और फैमिली आईडी से संबंधित आ रहीं हैं। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी व उनकी टीम शिविर में कंप्यूटर से तुरंत समाधान करने का कार्य कर रही हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को भी बाकी कार्यदिवस की तरह जिला सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर लगाया गया। सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए गए इस समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 42 शिकायतें आईं, जिनमें से 22 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया।

एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि समाधान शिविर में पेंशन संबंधी 09 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, इन सभी शिकायतों का समाधान मौके पर करवा दिया गया। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र से संबंधित 14 शिकायतों में से 11 का समाधान करवा दिया गया। वहीं प्रॉपर्टी आईडी की आई एक शिकायत का भी टीम द्वारा मौके पर समाधान कर दिया गया। इनके अलावा अतिक्रम संबंधित 2 शिकायतें, रिवेन्यू विभाग से संबंधित एक शिकायत, पुलिस विभाग से संबंधित 2, बिजली निगम से संबंधित 6 शिकायते, रोड से संबंधित एक, वाटर सप्लाई से संबंधित एक, डीईटीसी विभाग से संबंधित एक, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक, एसडीएम हथीन कार्यालय से संबंधित दो और आधार कार्ड से संबंधित एक शिकायत आई। इन शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए हैं। समाधान शिविर में सीटीएम अप्रतिम सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here