
पंचरुखी, 30 नवंबर :- 21वीं आल इंडिया डॉ. वाई एस परमार वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आठ मैच खेले गये।
आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने दूसरे दिन विशेष रूप में उपस्थित रहे और मैच देखे तथा खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबाल प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय वॉलीबॉल टीम के साथ-साथ भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वॉलीबाल प्रतियोगिता के यहां आयोजित होने से लोगों के मनोरंजन होने के साथ यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आयेगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पॉल सहित शिवा शिवा एवं खेल विभाग के अधिकारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आज खेले गये मुकाबलों में उत्तराखंड और राजस्थान, भारतीय नौसेना और हिमाचल प्रदेश, भारतीय सेना और उत्तर रेलवे, इनकम टैक्स गुजरात और हरियाणा, उत्तराखंड और भारतीय नौसेना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश, भारतीय सेना और इनकम टैक्स गुजरात तथा हरियाणा और उत्तर रेलवे के मध्य खेले गए।
आज खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड ने राजस्थान को 3-1, भारतीय नौसेना ने हिमाचल प्रदेश को 3 शून्य, भारतीय सेना ने उत्तर रेलवे को 3-1 इनकम टैक्स गुजरात ने हरियाणा को 3- शून्य, भारतीय नौसेना ने उत्तराखंड को 3 शून्य, राजस्थान ने हिमाचल को 3-1, उत्तर रेलवे ने हरियाणा को तीन एक और इनकम टैक्स गुजरात ने 3 -2 के मुकाबले विजय प्राप्त की।