बीड़-बिलिंग में 2 नवम्बर से होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

Date:

तैयारियों को लेकर डीसी ऑफिस में हुई बैठक

धर्मशाला, 27 अगस्त। जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में इस वर्ष दो से 9 नवम्बर तक पैराग्लाइडिंग विश्व कप-2024 आयोजित किया जाएगा। दुनिया के तमाम देशों से पायलट इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए बीड़-बिलिंग घाटी पहुंचेंगे। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 की तैयारियों को लेकर आज डीसी ऑफिस में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 2 नवम्बर को दुनिया भर से आए पायलटों के पंजीकरण के साथ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 की शुरुआत होगी। उसके बाद 3 से 8 नवम्बर तक पैराग्लाइडिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में पायलट भाग लेंगे तथा 9 नवम्बर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ वर्ल्ड कप का समापन होगा।

एडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिले में पर्यटन गतिविधियों के साथ-साथ साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। इसी कड़ी में बीड-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, वन विभाग, पुलिस विभाग, साडा और अन्य विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा टेक ऑफ और लैंडिंग साइट को वर्ल्ड कप के योग्य बनाने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी। उन्होंने बेहतर संचार कनेक्टिविटी के साथ सभी मुख्य स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिससे आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र के बारे में जानने में आसानी हो।

पायलटों की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

बकौल एडीसी, वर्ल्ड कप के दौरान पायलटों की सुरक्षा और बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंधन समय से पूर्व कर लिए जाएंगे। उन्होंने इसे लेकर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली तथा एसडीआरएफ को वर्ल्ड कप के दौरान आवश्यक जनबल और सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसोसिएशन से आपात स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में बीड़ से लैंडिंग साइट तक सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे, जिनका नियंत्रण पुलिस के पास होगा। इसके साथ ही इस मार्ग पर सोलर लाइट लगाने के निर्देश भी उपमंडल प्रशासन को दिए। वहीं कचरा प्रबंधन के लिए गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग लिया जाएगा।

इवेंट के साथ होगा एंटरटेनमेंट

सौरभ जस्सल ने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोगों, पर्यटकों और दुनिया भर से आए पायलटों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही इस आयोजन को और अधिक आकर्षक व मनोरंजक बनाने के लिए बीड़ कार्निवल भी प्रस्तावित है।

हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्ट से मिलेगा एडवेंचर स्पोर्टस् को बढ़ावा

एडीसी ने बताया कि साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस दौरान साहसिक खेल महोत्सव भी होगा। इस अवधि को हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्ट के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां एक तरफ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, वहीं दूसरी अन्य क्षेत्रों में तरफ एडवेंचर स्पोर्टस् गतिविधियां भी करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए डर्ट बाइक, साइक्लोथॉन, मोटोक्रॉस और रिवर राफ्टिंग जैसी स्पर्धाएं प्रस्तावित हैं। इसके आयोजक बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के साथ हिमाचल सरकार और हिमाचल पर्यटन निगम रहेंगे।

यह रहे उपस्थित

एडीएम डॉ. हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान, एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, कार्यकारी अभियंता जलशक्ति विभाग बैजनाथ राहुल धीमान, कार्यकारी अभियंता बिजली बोर्ड बैजनाथ मनोज कुमार, डीएफओ संजीव शर्मा सहित बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान बैठक में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...