– लोगों की हर शिकायत के निदान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर
– बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 65 शिकायतें
रोहतक,24 जुलाई : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार तथा नगराधीश अंकित कुमार ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनीं तथा मौके पर उपस्थित संंबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को समाधान शिविर में 65 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हेंं निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।
महेश कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा के साथ लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए। प्रति कार्य दिवस लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए जिला व उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। हर समस्या के निदान के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।