करीब 67 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी मलाई गांव की फिरनी

0
0

विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने सोमवार को लगभग 67 लाख रुपए की कीमत से बनने वाले मलाई गांव की फिरनी के रास्ते को पक्का करने के कार्य का नारियल तोडक़र विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह फिरनी को पक्का करवाने के लिए यहां के स्थानीय लोगों की बहुत पुरानी मांग थी।

इस मौके पर मलाई गांव के सरपंच साजिद अजमत, ब्लॉक मेंबर इकबाल ठेकेदार, सरपंच अली, रहमान, स्वाले वकील, डॉक्टर इरशाद, रफीक ठेकेदार, श्याम सरपंच विनोदा गढ़ी, पोप सिंह डागर तथा विभाग की तरफ से एसडीओ असलम, एसईपीओ अतर सिंह, सचिव आलोक तथा गांव की अन्य सरदारी मौजूद रही।

इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक हथीन के प्रतिनिधि का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच द्वारा गांव की अन्य मांग भी विधायक प्रतिनिधि के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसे उन्होंने जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here