युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग शिक्षण संस्थानों में करवाएं जागरूकता शिविर आयोजित-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

0
0

-जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ सक्रिय रूप से करें प्रयास

-स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर करें नशे मुक्ति केन्द्रों व दवाईयों की दुकानों की चैकिंग

-नशामुक्ति को लेकर टोल फ्री नंबर- 9050891508 जारी, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम रखा जाएगा गुप्त

-जिला को नशामुक्त बनाने के संदर्भ में आयोजित नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक में उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ सक्रिय रूप से प्रयास करें ताकि हमारे युवाओं को नशे से बचाया जा सके। क्योंकि नशा केवल बर्बादी का रास्ता है, जिसमें फंसकर युवा खुद के साथ परिवार को भी बर्बादी के मार्ग पर ले जाते हैं। हमें अपने युवाओं को नशे से

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एनकोर्ड (नेशनल कोर्डिनेशन सेंटर) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में नशे की कमर तोडने के लिए पुलिस विभाग का सबसे अहम रोल होता है इसलिए जहां भी नशा बेचने की जानकारी मिलती है वहां रैड डालकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित कर युवाओं को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताएं ताकि बच्चे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग भी इस अभियान में सहयोग करें और सभी स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक करें। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थान बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में प्रचार समाग्री भी लगवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि नशा ऐसी समस्या है जो विकास में बाधक है। यह बहुत बुरी लत है, जिससे युवाओं को संरक्षित रखना होगा। हर प्रकार का नशा बेहद घातक होता है। सामाजिक जीवन के साथ आर्थिक तौर पर भी नशा नुकसान ही पहुंचाता है। इसलिए एकजुटता के साथ नशा विरोधी अभियानों को गति दी जाए। उन्होंने आम जनमानस का आह्वïान किया कि नशे का व्यापार करने वालों को पकड़वाने में प्रशासन की मदद करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को नशा बेचने की जानकारी मिलती है तो उसकी जानकारी टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, डीसीपी राहुल देव, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगराधीश रेणुका, डीए सुनील खत्री सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

चिन्हित अपराधों के संदर्भ में पुख्ता और ठोस सबूतों के साथ करें कोर्ट में पैरवी, ताकि अपराधियों को मिले जल्द सजा-डॉ0 मनोज कुमार

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिन्हित व जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए अभियोजन पक्ष और जांच अधिकारी की ओर से कोई कमी न रहे तथा ऐसे मामलो में गवाहों की सुरक्षा भी सुनिश्चित रहनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिन्हित अपराध के तहत जो भी मामले सामने आते हैं पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारी उनकी पूरी गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में केसों से संबंधित बचाव साक्ष्य और तकनीकी कानूनी पहलुओं बारे विचार-विमर्श किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here