फरीदाबाद-10 दिसम्बर 2024
सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-14 में पुलिस-पब्लिक कोऑर्डिनेशन गोष्ठी आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. और मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रबंधक थाना सेंट्रल के साथ-साथ प्रभारी चौकी सेक्टर-14, प्रभारी चौकी सेक्टर-15 और प्रभारी चौकी सेक्टर-15ए भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके समाधान हेतु विस्तृत चर्चा की गई। नागरिकों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया गया।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पुलिस और स्थानीय नागरिकों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को मजबूत करना था। इस अवसर पर पुलिस और नागरिकों ने मिलकर अपने क्षेत्र को सुरक्षित और अपराध-मुक्त बनाने का संकल्प लिया और एक-दूसरे का परस्पर सहयोग करने का वादा किया।
इस तरह के आयोजन पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास और संवाद को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।