Front News Today: पानीपत, 23 अक्तूबर। एडीसी डा0 मनोज कुमार ने पोलियो उनमुलन अभियान से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सख्त हिदायत जारी की कि सरकार द्वारा चलाए गए अभियानों में जो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लापरवाही बरतेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। यही नही विगत में चलाए गए पोलियो अभियानों में जिस-जिस भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के क्षेत्र में अनियमितता पाई गई है उनसे भी कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाए। यह पोलियो उनमुलन अभियान 1 से 3 नवम्बर तक चलाया जाएगा जिसमें हाई रिस्क एरिया में फोकस रहेगा।
उन्होंने कहा कि हाई रिस्क एरिया में ध्यान देने की जरूरत है। शहरी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के परिवार आते-जाते रहते हैं। कोरोना को देखते हुए इसकी गम्भीरता और ज्यादा बढ़ गई है इसलिए इसमें कोई भी कौताही ना बरते। भट्ठे, झुग्गी-झोपडिय़ों और निर्माणाधीन स्थलों के एरिया में मजूदरों का पूरा डाटा लेकर दवाई पिलवाई जाए। उन्होंने डीएफएससी मंजूला दहिया को कहा कि वे सभी भट्ठों से प्रवासी मजदूरों के बच्चों की लिस्ट तैयार करवा लें और 27 अक्तूबर तक इसे सौंप दें। डीएफएससी ने बताया कि जिला में कुल 95 भट्ठे हैं जहां पर काम करने वाले मजदूरों का आना शुरू हो गया है वे इसकी लिस्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप देंगी।
एडीसी मनोज कुमार ने कहा कि सभी औद्योगिक संगठनों के साथ भी तालमेल स्थापित कर उन्हें सूचना दे दें कि उनके यहां संस्थान के अन्दर जितने भी प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं उनके बच्चों को पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान दवाई पिलवाना सुनिश्चित करें वे इसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें।
सीएमओ डा0 संतलाल वर्मा ने भी आमजन से भी अपील की कि अगर किसी बच्चे के अन्दर विगत समय से शरीर के किसी भी अंग में सूनापन या कमजोरी महसूस हो तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चैक करवा लें और सैम्पिलिंग भी करवा लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों के टीकाकरण में कोई भी लापरवाही ना बरते। समय दर समय टीकाकरण जरूर करवाएं। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन डा0 अविरल शर्मा ने पोलियो से सम्बंधित आकड़े प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल भी उपस्थित थे।
एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक चलाया जाएगा पोलियो उनमुलन अभियान: एडीसी डा0 मनोज कुमार। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से इस अभियान को बनाए सफल।
Date:





