Front News Today: नोएडा, तारीख- 23/10/2020, कांग्रेस सेवादल नोएडा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुबह 11:15 बजे डीएम साहब के यहां ज्ञापन दिया, उस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस सेवा दल नोएडा के अध्यक्ष विक्रम सेठी जी ने डीएम साहब से यह प्रार्थना की है कि करोना काल के समय की स्कूल फीस गरीब अभिभावको के लिए माफ और मध्यम वर्ग के उन लोगो के लिए जो इस समय अपने लोन की ईएमआई भी नहीं दे पा रहे है उसको हाफ किया जाये !
कांग्रेस सेवा दल नोएडा के अध्यक्ष विक्रम सेठी जी ने डीएम साहब प्रार्थना की है, करोना काल के समय की स्कूल फीस माफ की जाये
Date:





