फ़रीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमन्त शर्मा ने आज हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नैयब सैनी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात् मुख्यमंत्री से यह उनकी प्रथम औपचारिक मुलाक़ात रही।
भेंट के दौरान हेमन्त शर्मा ने IMT से संबंधित कई महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं विकासात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इनमें प्रमुख रूप से—
• DHBVN के दो नए विद्युत उप–केन्द्र (Sub-Stations) की स्थापना,
• IMT क्षेत्र में ESIC औषधालय (डिस्पेंसरी) खोले जाने की आवश्यकता,
• HSIIDC की नीतिगत जटिलताओं के समाधान,
• सड़क, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी ढाँचे के सुधार,
• IMT में आधुनिक कचरा प्रबंधन प्रणाली (Waste Management System) के शीघ्र क्रियान्वयन,
• तथा ठोस कचरा संग्रहण स्थल के निर्माण जैसे मुद्दे शामिल रहे।
मुख्यमंत्री श्री नैयब सैनी ने इन सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए फ़रीदाबाद IMT के उद्योगों को पूर्ण सहयोग एवं आवश्यक समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के अनुकूल वातावरण और सुचारु आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भेंट IMT फ़रीदाबाद के औद्योगिक विकास एवं बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।



