फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके निरंतर में थाना छायंसा पुलिस टीम ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 7 माह पूर्व पुलिस द्वारा पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किए गए आरोपी को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना छायंसा पुलिस टीम ने अजय(19) वासी गांव गरखेड़ा, छायंसा फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय के विरुद्ध पूर्व में हत्या एवं लूट जैसे संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं और आरोपी को अप्रैल माह में पुलिस पीओ घोषित किया गया था। फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है



