मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशानुसार लगाई जा रही है जनसुविधा कैप: विधायक रॉय-आम लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए शिविरों को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है-आपकी सरकार में तलाणी गांव में जनसुविधा शिविर का आयोजनफतेहगढ़ साहिब, अगस्त मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार जनता द्वारा जनता की सरकार के तहत गांवों व शहरों में जन सुवाडीहा कैंप लगाए जा रहे हैं। ज़िन्हा को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह विचार हलका विधायक एडवोकेट लखवीर सिंह राय ने व्यक्त किये
मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशानुसार लगाई जा रही है जनसुविधा कैप
Date:



