मुख्यमंत्री ने बीसी वर्ग के लिए क्रीमीलेयर घोषित की आठ लाख रुपए
गुरुग्राम, 18 जुलाई। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज गांवों में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति के माध्यम से हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। कलाकारों ने ग्रामीणों से अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया।
गुरुग्राम के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ व उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अगुवाई में एक जुलाई से इस प्रचार अभियान को चलाया जा रहा है। जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा। आज गांव किरनकी और हकदारपुर में ग्रामीणों को एकत्रित कर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। कलाकार देव, शिवानी, निधि, ताड़केश्वर, सुचित, अक्सा सैफी, सूरज, लव, विक्रम, अमित व शुभम आदि ने हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
अभिनय करते हुए कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिए वार्षिक आय की सीमा अब 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है। जिसमें कृषि आय व पेंशन की इनकम को शामिल नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम के बीस साल पुराने किरायेदारों को जमीन का कलेक्टर रेट के हिसाब से रकम जमा करवाने पर मालिकाना हक देने का फैसला लागू कर दिया है। सरकार अंत्योदय परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम कर रही है।