सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रचार अभियान

0
0

– मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जनहित में लागू की अनेक योजनाएं

चरखी दादरी, 5 अगस्त। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। मुख्यालय के निर्देशों पर प्रचार अभियान को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संदीप हुड्डïा ने बताया कि महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ व उपायुक्तडा. राहुल नरवाल के मार्गदर्शन में अब यह प्रचार अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। विभाग के कलाकारों ने गांव में आयोजित कार्यक्रमों में बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हरियाणा प्रदेश में नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम के बीस साल पुराने किरायेदारों को जमीन का कलेक्टर रेट के हिसाब से रकम जमा करवाने पर मालिकाना हक देने का फैसला लागू कर दिया है। सरकार अंत्योदय परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम कर रही है। सरकार सभी हलकों में बिना किसी भेदभाव के विकास के काम करवा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here