
फरीदाबादआज बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण समिति (एमपैक्स) तिगांव के पदाधिकारियों के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें राजेंद्र नागर जसाना चयेरमैन और महावीर सरपंच चीरसी वाइस चेयरमैन चुने गए। यह चुनाव पीठासीन अधिकारी एवं सहकारी समिति फरीदाबाद के निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।उन्होंने इन दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी की बधाई दी और किसान हितों के लिए काम करने की बात कही। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता अमन नागर ने भी उन्हें बधाई दी और सहकारिता के मूवमेंट को अपनी शक्ति देने की बात कही। बता दें कि यह दोनों नवनियुक्त चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर के समर्थक माने जाते हैं। इस चुनाव के समय अनेक डायरेक्टर भी मौजूद रहे जिनमें राजेंद्र नागर, जयराम छाबड़ी, महाबीर, सुबोध कुमार, युधिष्ठिर, सुखविन्द्र, खेमी ठाकुर, रेखा और सत्तो के नाम शामिल हैं।