- पुस्तक में देशभक्ति की अनमोल गाथा आई सामने
फरीदाबाद। हरियाणा भवन में मंगलवार दोपहर एक भावपूर्ण और गौरवशाली पल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने डॉ. प्रीता पंवार की पुस्तक ‘जर्नी ट्रू स्टोरी ऑफ सोल्जर’ का विधिवत विमोचन किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कर लेखिका के इस महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
यह पुस्तक डॉ. प्रीता पंवार के पिता, स्वर्गीय शिवराज सिंह पंवार के जीवन पर आधारित है, जो एक साहसी सैनिक रहे और जिन्होंने 1962, 1965 और 1971 की तीनों ऐतिहासिक युद्धों में देश की रक्षा का दायित्व निभाया। उन्होंने अपने जीवनकाल में 40 से 50 डायरियां लिखीं, जिन पर आधारित यह पुस्तक न सिर्फ उनके सैनिक जीवन का सजीव दस्तावेज है, बल्कि भारत के इतिहास की कई अहम घटनाओं का भावपूर्ण वर्णन भी प्रस्तुत करती है।
लेखिका ने स्वतंत्रता के बाद के भारत से लेकर वर्ष 2017
Date:



