रवि रावत ने प्रिंस चाल्र्स को बल्लभगढ़ के राजा नाहर की बहादुरी के किस्सों के बारे मे भी बताया
फरीदाबाद : फरीदाबाद के जाने माने एफपीसी ग्रुप रियल एस्टेट के डायरेक्टर बल्लभगढ़ निवासी रवि रावत ब्रिटेन शाही घराने के प्रिंस चाल्र्स से बकिंघम पैलेस में मिले। इस अवसर पर रवि रावत ने प्रिंस चाल्र्स को बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश नई बुलदियों को छू रहा है और हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। रवि रावत ने बताया कि वो राजा नाहर की नगरी से है जिनकी बहादुरी के किस्से आज भी लोगों की जुबान पर है। उन्होनें बताया कि आज वे किसी भी देश में जाते है तो उन्हें इतना मान सम्मान मिलता है जिससे उन्हें अपने भारतीय होने पर गर्व की अनुभूति होती है। रवि रावत ने बताया कि उनका पुत्र लोवेश रावत लंदन की जानी मानी कंपनी ईएमसी-3(एवरी मोमेंट कांॅऊट) कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहा है। इस मौके पर प्रिंस चाल्र्स ने रवि रावत के साथ भारतीय संस्कृति और राजा नाहर के बारे में चर्चा की



