फरीदाबाद:- पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार एवं पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा-निर्देशा तथा डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज जिला फरीदाबाद में सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल व कॉलेज में Road Safety Quiz Competition प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज जिला फरीदाबाद के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल व कॉलेज में Road Safety Quiz Competition प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 264798 छात्रों ने हिस्सा लिया। फरीदाबाद पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्रों को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।