महाराष्ट्र (Front News Today) देश में अगर कोरोना का कहर कहीं सबसे ज्यादा है… तो वो महाराष्ट्र है… और महाराष्ट्र में भी… मुंबई… इस कोरोना ने आम हो या खास… किसी को नहीं छोड़ा… सिर्फ अमिताभ बच्चन और अभिषेक ही नहीं बल्कि कोरोना के चलते अभिनेत्री रेखा का बंगला भी कोरोना के चलते सील कर दिया गया है…
बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के घर के बाहर बीएमसी का नोटिस देखा गया… बीएमसी के नियम के मुताबिक ऐसा नोटिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद ही चस्पा किया जाता है… रेखा के बंगले के बाहर नोटिस देख अभिनेत्री के सभी चाहने वाले भी परेशान हो गए…
खबर है कि रेखा के बगंले के बाहर दो गार्ड खड़े होते हैं… जिनमें से एक गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया… और जैसे ही ये जानकारी बीएमसी को मिली… उसके बाद ये कार्रवाई की गई… हालांकि रेखा एकदम सुरक्षित हैं… आपको बता दें कि रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में ‘सी स्प्रिंग’ बंगले में रहती हैं।
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए गार्ड का इलाज बीकेसी स्थित कोविड अस्पताल में जारी है… और रेखा के बंगले को बीएमसी ने सैनिटाइज भी कर दिया है… ।