बूथों की मैपिंग करने के दिये निर्देश, मैपिंग से प्रशासन के संसाधनों व मशीनरी का होगा सही उपयोग
सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिकता में शुमार: रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत
जींद , 22 अगस्त। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होना किसी भी प्रजातांत्रिक देश की पहली शर्त होती है। चुनाव में शामिल अधिकारी आमजन का प्रजातंत्र में भरोसा बनाए
रखने की सबसे अहम कड़ी होते हैं। ऐसे में विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए सभी तैयारियां पूरी करें। ये निर्देश 36- विधानसभा जींद के रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने अपने कार्यालय में वीरवार को सैक्टर ऑफिसर की बैठक में दिये।
रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित परफोर्मा में बूथों की मैपिंग की रिपोर्ट भरकर कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि समय से पहले पूरी तैयारियां कर लेंगे तो चुनाव में आसानी रहेगी। सही सूचना एकत्रित करने से प्रशासन के संसाधनों व मशीनरी का सही ढंग से उपयोग हो पाएगा। बूथ की मैपिंग के दौरान संबंधित बीएलओ से भी सूचना लें, क्योंकि उसे क्षेत्र की अच्छी तरह से जानकारी होती है। इसी प्रकार पुलिस के साथ समन्वय करते हुए पिछले चुनावों की घटनाओं व अनुभवों को सांझा करें। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा अवश्य लें व इसकी पूरी रिपोर्ट प्रोफर्मा में भरकर दें।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि इस देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भय के वोट डालने का अधिकार देता है। ऐसे में जरूरी है कि हर बूथ की वस्तु स्थिति के बारे में जिला प्रशासन को पता हो। इस संबंध में आमजन भी अपने बूथों से संबंधित किसी प्रकार की सूचना देना चाहें तो दे सकते हैं। उन्होंने सैक्टर ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने बूथों पर जाकर बीएलओज से सम्पर्क करें और उनसे 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजूर्गो व दिव्यांगों की विस्तृत जानकारी लें और उनमें यह भी सुनिश्चित करें कि कितने बुजूर्ग व दिव्यांग अपने घरों से वोट डालेंगे ताकि उनके लिए समय रहते पोस्ट बैल्ट पैपर भी तैयार करवा जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सैक्टर ऑफिसरों का भी गु्रप बनाए जिसमें सम्बन्धित अधिकारी जुड़ा हुआ हो ताकि उनके पास चुनाव से सम्बन्धित हर गतिविधि उपलब्ध होती रहे। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए सभी सैक्टर ऑफिसर इसका भी विशेष ध्यान रखें और बूथों पर शौचालय, बिजली, रैम्प इत्यादि क