फरीदाबाद:- पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम उषा के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने झुठे मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखा कर ठगी के मामले में आरोपी को सेक्टर-113 नोएड़ा से गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 30 सितम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसपर उसने खुद को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा की उसका नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने आ रही है। जिसके बाद कथित अधिकारी ने कहा उसके खाता में जमा सारे पैसों को उनके द्वारा बताये गये खाता में भेज दे और RBI उसके खातों की जॉच करेगी। अगर वह निर्दोष पाया जाता है तो उसके पैसे वापिस उसके खाता में भेज दिये जायेगे। जिसके बाद उसने 1,13,999/-रू ठगों के बताये खाता में भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए चेतन कुमार वासी शाति निकेतन, डीएम रोड बुलंदशहर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चेतन कुमार कॉल करके लोगों को फसाता था। जिसके बाद यह उनसे पैसे खाता में डलवाता और खाता में आये पैसों को निकाल लेता था। आरोपी ने GNM का कोर्स कर रखा है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



