फरीदाबाद:- बता दें कि पंजाबी वाडा, बल्लभगढ वासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ में दी शिकायत में आऱोप लगाया कि 21 जून को उसका फोन गुम हो गया था। जब उसने नई SIM लेकर खाता का बैलेंस चैक किया तो पाया की किसी ने उसके खाता से 1,75,010/-रू निकाल लिए थे। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने विकास सिहँ वासी बदरपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विकास सिहँ के भतीजे आसार ने शिकायतकर्ता के फोन से विकास के खाते में 1,75,010 रुपये भेजे थे।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।



