संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर संस्कृत सदन में हुई संस्कृत प्रतियोगिताएं

0
10

मण्डी – 21 अगस्त। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला मण्डी द्वारा हिमाचल प्रदेश राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के सहयोग से बुधवार को संस्कृति सदन कांगणीधार मण्डी में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य पर विद्यालयीय छात्रों की संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भाषाधिकारी प्रोमिला गुलेरिया एवं हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

संस्कृत प्रतियोगिताओं में मण्डी नगर के 17 विद्यालयों के 63 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें संस्कृत गीत प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता तथा संस्कृत ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई।

जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने कहा कि विश्व व प्रदेश में संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश के हर जिला में संस्कृत शिक्षकों के सहयोग से संस्कृत की गतिविधियां आयोजित कर रहा है। संस्कृत प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

जिला भाषा अधिकारी अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत एक वैदिक भाषा है और इसी से ही विचार आते हैं और विद्यालयों में भी इसका उत्थान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृत जीवन में एक महत्वपूर्ण कड़ी है और ज्ञान परम्परा की निधि है।

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने कहा कि संस्कृत और विज्ञान के समन्वय की आज आवश्यकता है तभी संस्कृत मुख्यधारा में वापस लोटेगी। संस्कृत को व्यवहार में लाने के लिए सभी संस्कृत शिक्षकों को मिलकर प्रयास किए जाने चाहिए चाहिए तभी विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है।

ये रहे विजेता

संस्कृत गीत प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डी की आंचल शर्मा ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मण्डी की कुमकुम ने द्वितीय, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक विद्यालय की तसकीन फातमा ने तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किया।

संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय बिजन-ढलवान के गौरव ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय मण्डी के अतर्क्य ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागल की मीनाक्षी ने तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किया।

संस्कृत ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दल रूप में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डी की रीतिका व गार्गी ने प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान के साक्षी व करण ठाकुर ने द्वितीय, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल मण्डी के अक्षिता व सोनाली रावत ने तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर डॉ मनोहर लाल अनमोल प्रवक्ता संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा डॉ पद्मनाभ शर्मा, हेम सिंह राव, सुनील कुमार, शान्ता कुमार, नवनीत शर्मा, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार एवं देविंद्र कुमार ने निर्णायक तथा संचालन की भूमिका अदा की। हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् जिला मण्डी के अध्यक्ष लोकपाल ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर डॉ संदीप कुमार, धर्मपाल, कृष्ण कुमार, लोक-संपर्क विभाग से रवि कुमार, नरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार तथा अन्य विद्यालयों से आये संस्कृत शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here