हरियाणा उदय के तहत कारोर विद्यालय में किया पौधारोपण :-

0
1

रोहतक, 26 जुलाई : जिला के गांव कारोर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा ने की। मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह रहे। विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि द्वारा विजय दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत व खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा द्वारा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण में सुधार लाने हेतु छात्रों एवं उनके माता-पिता को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती सुमन हुड्डा ने भी पौधारोपण किया। उन्होंने पौधारोपण कर स्कूल की गतिविधियों एवं उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक चेतना केंद्र का निरीक्षण किया। विद्यालय प्राचार्य मनोज अहलावत ने स्कूल में पधारने पर अधिकारियों एवं ग्राम निवासियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कुसुम शर्मा व एबीआरसी श्रीमती सुनीता, पिंकी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here