नई दिल्ली। NOC Foundation (New Opportunities for Children’s) द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के गौरवशाली अवसर पर फरीदाबाद की समाजसेविका सौभाग्य लक्ष्मी जी को राष्ट्रीय मंच पर उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह भव्य आयोजन नई दिल्ली के मावलंकार ऑडिटोरियम, कॉपर्निकस मार्ग पर सम्पन्न हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी ने उन्हें मंच पर विशेष सम्मान प्रदान किया। समारोह में देशभर से आए साहित्यकारों, समाजसेवियों, संस्कृति हितैषियों और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
सौभाग्य लक्ष्मी जी ने वर्षों से स्वच्छता अभियान, हरित क्षेत्र निर्माण, वृक्षारोपण, निर्धन बच्चियों की शिक्षा सहायता, रक्तदान, रोगियों की सेवा, कपड़े–कंबल वितरण तथा सरकारी योजनाओं के प्रचार–प्रसार जैसे कार्यों में स्वयं को समर्पित किया है।
WeWalk Foundation के माध्यम से वे शिक्षा, स्वास्थ्य और नारी सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जिसने न केवल स्थानीय समाज बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
कार्यक्रम में उनके सम्मान को समाजसेवा एवं साहित्यिक जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया गया। सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा—
“यह सम्मान उन सभी लोगों का है जिनके सहयोग से परिवर्तन की यह यात्रा आगे बढ़ी है।



