समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं की जा रही है क्रियान्वित :- उपायुक्त अजय कुमार

0
0

– सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग जन-जन तक पहुंचा रहा है योजनाओं की जानकारी

रोहतक, : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला में विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही है ताकि लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी मिल सके। सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब पात्र लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर समृद्ध बनें।

अजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है ताकि लोगों का जीवन स्तर सुधारा जा सके। प्रदेश सरकार के यही प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के माध्यम से जन-जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं की सूचना पहुंचाई जा रही है, जिसके लिए समय-समय पर विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाये जाते है। सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा 31 जुलाई तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला स्तर पर कार्यरत विभागीय भजन पार्टी तथा सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन पार्टियों द्वारा गांव-गांव जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरल भाषा में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here