थाना सेक्टर-8 पुलिस टीम ने सर्वोदय अस्पताल में कर्मचारियों को साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध और नशे की दुष्परिणाम से होने वाली हानियों की जानकारी देकर किया जागरूक

0
8

फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा लगातार लोगों को साइबर अपराध, महिला विरुद्ध अपराध, नशे के दुष्परिणाम इत्यादि के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सेक्टर 8 की टीम ने सर्वोदय अस्पताल के स्टाफ को जानकारी देकर जागरूक किया है।

पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा के अंतर्गत महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा में बचाव के तरीके बताएं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के संबंध में भी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अगर किसी महिला को रात्रि के समय आने जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलता है तो वह पुलिस की सहायता ले सकती है।

पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा पैसे के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी हानि करता है। नशा करने वालों का समाज में कोई सम्मान नहीं होता। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यक्ति आपके आस-पास नशा का अवैध कारोबार करता है तो इसके संबंधित जानकारी हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 90508-91508 या फिर फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर साझा करें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here