सेंट कोलंबस ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य और संयुक्त पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल को बांधा रक्षासूत्र

Date:

नौवीं कक्षा की छात्रा अदिति ने पुलिस आयुक्त तथा उदिता ने संयुक्त पुलिस आयुक्त को सुनाई उत्साह और उमंग जगा देने वाली देश प्रेम से ओत-प्रोत कविता

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज छात्रों संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जिसमें आरपीएस सोसायटी सेक्टर 88 स्थित सेंट कोलंबस ग्लोबल स्कूल द्वारा भाई बहन के रिश्ते को ओर मजबूत करते हुए स्कूली छात्राओं द्वारा पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री ओम प्रकाश नरवाल को राखी बांधकर रक्षाबंधन का महापर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य बबीता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार और कक्षा नौवीं की छात्रा ख्वाहिश, अदिति व उदिता, कक्षा सातवीं की छात्रा उत्सवी मौजूद रही।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस पावन अवसर पर प्राचार्य बबीता चौधरी जी ने शहर की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त का हार्दिक आभार व्यक्त किया। स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अदिति ने देश प्रेम से ओत प्रोत भाव विभोर कर देने वाली कविता का वाचन पुलिस आयुक्त के सामने किया जिसे सुनकर वह इतने हर्षित हुए कि उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इसके साथ ही स्कूल की छात्राएं संयुक्त पुलिस आयुक्त से मिली जहां नवमी कक्षा की छात्रा उदिता ने देश प्रेम से उत्साह और उमंग जगा देने वाली कविता का वाचन संयुक्त पुलिस आयुक्त के सामने किया। स्कूली छात्र की देशभक्ति से सराबोर कविता को सुन वह भी बहुत प्रसन्न हुए और छात्राओं की प्रतिभा की खूब प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....