Front News Today: सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में मिलोस राओनिच के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद 1-6 6-3 6-4 से जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। यह जोकोविच का मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 35वां खिताब है जिससे वह राफेल नडाल के रिकार्ड के बराबर पहुंच गए।
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में मिलोस राओनिच के खिलाफ धीमी शुरूआत
Date:



