देवरिया में गल्‍ला कारोबारी के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या, थाने से महज 500 मीटर दूर हुई वारदात

Date:

Front News Today: उत्‍तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को बाइक सवार एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मईल थाना से बमुश्किल पांच सौ मीटर दूर देवरिया-मईल मार्ग पर परसिया अली गांव के पास हुई। युवक अपनी रिश्तेदारी में भाई की शादी की मिठाई लेकर गया था। वहां से लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लार थाना क्षेत्र के सजांव गांव के रहने वाले प्रेमचंद जायसवाल गल्ला व्यवसायी हैं। उनके परिवार के लोगों का मुम्बई में भी कारोबार है। उनके बेटे अजय की 20 जून को शादी हुई थी। शादी की मिठाई लेकर उनका बेटा शंभू जायसवाल(26) गुरुवार की सुबह बाइक से अपने मामा के घर मईल थाना क्षेत्र के सतरांव गया था। वहां से बहन के घर नेनुआ बैना देने चला गया। बहन के घर से निकल कर जैसे ही देवरिया मईल मार्ग पर पहुंचा परसिया अली गांव के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सड़क के किनारे खून से उसे लथपथ देख एक राहगीर ने मईल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक सोने की चेन व अंगूठी पहने था जो सुरक्षित है। वह भी मुम्बई में रह कर कारोबार करता है। बड़े भाई की शादी में शामिल होने के लिए ही कुछ दिन पूर्व घर आया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने मोर्चरी हाउस पर पहुंच कर जानकारी ली। उधर मईल पुलिस व एसओजी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

महिलाओं की पहली पसंद: Care Grow Glow Flow – दे सबसे खूबसूरत लुक, बनाए बोल्ड और कॉन्फिडेंट

सूरजकुंड गुज़र मेले पर गृहस्थी और सौंदर्य प्रसाधनों का...

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...