
जिला फरीदाबाद में जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में दिनांक 24 जुलाई तक कुल 1410 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 1061 शिकायतों का समाधान अब तक किया जा चुका है तथा शेष बची शिकायतों में से कुछ शिकायतें नीतिगत मामलों से जुड़ीं हैं जिनको समाधान के लिए मुख्यालय भिजवाया गया है। साथ ही जिला स्तर की बची हुई शिकायतों के जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त विक्रम सिंह ने नागरिकों की 19 समस्याएं सुनी तथा 06 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया।