*ग्राम पंचायतों में प्रभावी रूप से जारी है विशेष स्वच्छता अभियान*

0
1

*- 15 अगस्त तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम गांव-गांव जाकर पढ़ा रही स्वच्छता का पाठ : एसडीएम*

*- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए जाएंगे अधिक से अधिक पेड़-पौधे

*रेवाड़ी, 31 जुलाई*

एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सामुहिक जन भागीदारी के साथ साफ-सफाई की गई।

उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीम नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है।

एसडीएम विकास यादव ने बताया कि प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को हैंड वॉश प्रक्रिया के बारे में हाथ कैसे धोएं, कब-कब धोएं बारे जानकारी देने के साथ-साथ विद्यालयों में शौचालयों सहित विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व हाथ धोने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

एसडीएम ने बताया कि स्वच्छता मुहिम को सफल बनाने के लिए खंड स्तर पर स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ दिलवाने, स्वच्छता बारे स्लोगन व वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here