आयु्ष विभाग पलवल द्वारा जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 14 सितम्बर 2024 तक वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में मंगलवार को जिला पलवल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नांगल ब्राहम्ण में वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच जितेंद्र कुमार ने चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजीव कुमार तोमर ने बताया कि इन शिविरों से ग्रमीण वृद्धजनों को काफी लाभ मिलेगा। इन शिविरों में शुगर, हिमोग्लोबिन, बीपी तथा सामान्य स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा आयुष चिकित्सकों द्वारा मौसम के अनुसार खान-पान, रहन-सहन तथा योग द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारी दी जा रही है। मंगलवार को लगाए शिविर में मरीजों की जांच की कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गईं। इस शिविर में डा. प्रियंका रानी, डीपीएम, डा. हमीदुल्लाह, डा. सूरजभान, डा. विजय कुमार, अमित फार्माशिष्टï, वीना, वर्षा आयुष योग सहायक महेश व राहुल ने सहयोग किया।