- 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, हर गांव को किया जायेगा कवर
- गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी
रोहतक, 22 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार व केंंद्र सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा 31 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के दौरान जिला के प्रत्येक गांव को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अमला द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को सरल भाषा में जनकल्याणकारी योजनाओं व विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है ताकि गरीब पात्र लोग इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाकर अपने जीवन को सुगम बना सके। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार अभियान के माध्यम से लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाती है। विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अमला में शामिल भजन पार्टियों के माध्यम से योजनाओं पर आधारित गीत व भजनों की प्रस्तुतियों से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक वार्षिक स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा 2 किलोवाट लोड तक बिजली उपभोक्ताओं के मासिक न्यूनतम शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब ऐसे उपभोक्ताओं को केवल खर्च की गई यूनिटों का ही भुगतान करना होगा। सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। लोगों को योजनाओं के अलावा सामाजिक मुद्दों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, नशाखोरी आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को भजन पार्टियों द्वारा गांव बसाना, काहनी, बेडवा, जैतपुर, टिटौली व रिटौली में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लोगों को जागरूक किया। विशेष प्रचार अभियान के दौरान 31 जुलाई तक जिला के प्रत्येक गांव को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
Date:



