हर गांव, हर घर व हर स्कूल में चलाया जाएगा अभियान
जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले में 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान डीसी ने अधिकारियों को टीकाकरण अभियान के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष तक की उम्र तक बच्चे को कई प्रकार के टीके लगाए जाते हैं। जो बच्चा इस दौरान किसी भी प्रकार के टीकाकरण से वंचित रहा है उन्हें इस विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाया जाए। यह अभियान बैक लॉक को कवर करेगा जिससे बच्चों का स्वस्थ जीवन सुनिश्चित होगा। मीटिंग में मौजूद सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव, हर घर व स्कूल तक अभियान को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर पांच टीके लगाए जाएंगे जिसमें पोलियो की टीका भी शामिल है। मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, डीएफओ विपिन कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।