Front News Today: सीबीएससी बोर्ड नई दिल्ली कक्षा 10 की परीक्षा में आज 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उज्जवल मिश्रा ने जनपद आजमगढ़ में प्रथम स्थान पाया। वहीं दूसरे स्थान पर आयुष तिवारी व अनन्या मिश्रा ने 99% प्राप्त कर दूसरे रैंक पर रहे। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट अच्छा रहा, पूरे जनपद में इस स्कूल के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए मिठाई खिलाई गई।
सबसे खास बात यह रही कि चिल्ड्रन स्कूल में आयुष तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसकी परिवारिक स्थितियां उसके पिता की कैंसर से मौत के बाद अच्छी नहीं रही, इन परिस्थितियों में विद्यालय के अध्यापक को श्रेय देने के साथ-साथ उसकी मां और चाचा का योगदान रहा। छात्र आयुष तिवारी व उसकी मां भावुक होकर बताया कि दुकान काम करने के साथ-साथ वह पढ़ाई कर अच्छा स्थान प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन दूसरे रैंक पर रहा। वहीं कालेज के प्राचार्य का कहना है कि आयुष इन परिस्थितियों में काफी मेहनत किया हालांकि जिले में प्रथम स्थान प्राप्त से 2 अंक ही कम उसे मिले हैं। लेकिन पढ़ाई के आगे और भी अवसर आते रहेंगे।