*रेवाड़ी, 24 अगस्त*
विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। शनिवार को पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। विद्यालय के विद्यार्थियो ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मंगलवार 1 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यार्थियो ं ने बढ़चढक़र भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली के तहत लोगों को स्वस्थ जनतंत्र की पहचान-सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है-हम सब मतदाता हैं जैसे स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया।