पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने “पुलिस की पाठशाला का” आयोजन किया।
फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “ज्ञानदीप स्कूल” SGM नगर में “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, महिला व बाल विरूद्ध अपराध, नशा मुक्ति तथा ट्रैफिक के नियमों के बारे में अवगत कराया गया और बच्चों में प्रतियोगिता करवाई गयी तथा आवश्यक नंबर जैसे डायल 112,1930 इत्यादि की जानकारी दी|
सत्र के अंत में सभी को फरीदाबाद को अपराध मुक्त, नशा मुक्त और सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। उपस्थित लोगों को सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए ताकि वे इन महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक रह सकें और दूसरों को भी जागरूक कर सकें।



