इस पौधारोपण अभियान के साथ आमजन को जोड़ने का प्रयास जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि सभी नागरिकों को संकल्प लेकर पौधा रोपण करना होगा। अहम पहलू यह है कि एसडीएम कार्यालय, राजस्व विभाग व आरटीए कार्यालय की तरफ से पौधारोपण कार्यक्रम के तहत न्यू लघु सचिवालय के परिसर में करीब 150 फलदार व छायादार पौधे रोपित किए गए।
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक पौधा लगाने के लिए आगे आना होगा तभी बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है। पेड़ पौधे प्राणदायिनी वायु आक्सीजन छोडक़र वायुमंडल में मौजूद घातक कणों को अवशोषित कर लेते है। पृथ्वी पर मानव जीवन के अस्तित्व के लिए तथा प्रकृति को पुन: हरा भरा करने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। आओ हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर इस धरती को फिर से हरा-भरा कर दें। पौधे लगाने का यह सबसे उपयुक्त समय होता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। विकास की दौड़ में हम लगातार पेड़ों को काट रहे हैं और कंक्रीट के जंगल खड़े कर रहे हैं जिसके चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। पेड़ों से हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि फल, लकड़ी, छाया आदि भी मिलती है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए।