
पंचकूला जुलाई 16: एनसीपीसीआर के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन श्री गुरु रविदास भवन सेक्टर 15 के हाल में किया गया जिसमें मन्नत राणा नगराधीश पंचकूला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे ।
इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य केंद्र बिंदु “एनसीपीसीआर गाइडलाइंस फॉर प्रिवेंशन ऑफ़ बुलीइंग एंड साइबर बुलीइंग इन स्कूल्स” रहा जिसमें एनसीपीसीआर से तनु कपिला काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, एनसीपीसीआर रिसर्च पर्सन वरुणा, डाइट फैकल्टी दिव्या एवं दीप्ति आदि वक्ताओं ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालयों में इसकी रोकथाम व उपचार पर प्रकाश डाला व इसके बाद ओपन हाउस सेशन भी आयोजित किया गया ।
नगराधीश मन्नत राणा ने इस पर विशेष कार्य करने हेतु उपस्थित सभी 117 विद्यालय मुखियाओं को अभिप्रेरित किया ताकि विद्यालयों में आदर्श वातावरण का निर्माण हो सके । जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने सभी उपस्थित विद्यालय मुखियाओं व अध्यापकों को कार्यशाला के सभी बिंदुओं को अपने विद्यालय में इंप्लीमेंट करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को इसका समुचित लाभ मिल सके ।
खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी अनूप नांदल डाइट सीनियर प्रवक्ता रश्मि शर्मा, अध्यापक अशोक कुमार,सुमन लता, हिमानी, जयवीर सहित जिले के 117 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के अध्यापकों व विद्यालय मुखियाओं ने कार्यशाला में भाग लिया ।