फरीदाबाद : फरीदाबाद की सती भाई साईं दास सेवा समिति द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक निरंतर चाय सेवा का आयोजन किया गया, जिसका समापन 31 जनवरी को चाय एवं ब्रेड पकोड़े और लड्डू के प्रसाद वितरण के साथ सफलतापूर्वक किया गया। यह सेवा सेक्टर 7-10 मेन मार्केट जगदम्बा मेडिकल स्टोर के पास आयोजित की गई।
इस सेवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मूलचंद शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के जनरल सेक्रेटरी रमणीक प्रभाकर की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश गोरा, प्रधान शक्ति बाजार उपप्रधान राजकुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोंगा सेक्टर-7-10 भी उपस्थित रहे। सेवा आयोजन में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें गुलशन अध्यक्ष, चेयरपर्सन सुनील सचदेवा जनरल सेक्रेटरी, तरुण भंडुला कोषाध्यक्ष, अश्वनी चावला उपाध्यक्ष, मनीष आनंद कार्यकारिणी सदस्य, राजकुमार कार्यकारिणी सदस्य, सुरेंद्र जी कार्यकारिणी सदस्य एवं यतिन भाटिया कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने बताया कि सती भाई साईं दास सेवा समिति द्वारा निरंतर सामाजिक एवं धार्मिक सेवाएं की जाती रहती हैं। इनमें सेक्टर 10 में प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह लंगर सेवा, नीलम चौक पर प्रत्येक रविवार भंडारा तथा इसी प्रकार की अनेक जनसेवा गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जाती हैं।
कार्यक्रम के अंत में समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं, सेवाभावियों एवं क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा जारी रखने का संकल्प लिया।



