सन नियो लेकर आ रहा है भावना उपाध्याय का पहला ज्योतिष और वास्तु आधारित शो ‘मोहे लागी लगन’

Date:

मध्य प्रदेश/उत्तर प्रदेश, जनवरी 2026: सन नियो अपने दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया वीकेंड ओरिजिनल शो ‘मोहे लागी लगन’ लेकर आ रहा है, जिसमें मशहूर ज्योतिषाचार्य भावना उपाध्याय नजर आएंगी। यह शो शनिवार, 31 जनवरी से सुबह 8:30 बजे शुरू होगा और हर शनिवार–रविवार प्रसारित किया जाएगा। इस शो के जरिए दर्शकों को जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम में ज्योतिष, वास्तु, ग्रह दोष और ग्रहों के प्रभाव जैसे विषयों को सरल भाषा में समझाया जाएगा, ताकि आम लोग भी इन्हें आसानी से समझ सकें और अपने जीवन में अपनाकर सकारात्मक बदलाव ला सकें।
‘मोहे लागी लगन’ में भावना उपाध्याय बताएंगी कि ग्रहों की चाल, वास्तु के नियम और छोटे-छोटे उपाय हमारे रोज़मर्रा के जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं। शो का उद्देश्य लोगों को समस्याओं की जड़ समझाने के साथ-साथ सरल और प्रभावी समाधान देना है, जिससे जीवन में संतुलन बना रहे।
यह पहली बार है जब किसी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) पर ज्योतिष आधारित शो लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही यह भावना उपाध्याय का भी पहला जीईसी शो है, जो इस कार्यक्रम को और भी खास बनाता है। अपने शांत स्वभाव और गहरे ज्ञान के लिए जानी जाने वाली भावना उपाध्याय ज्योतिष को बेहद सहज और सरल अंदाज़ में दर्शकों तक पहुँचाएंगी, जिससे हर उम्र के लोग इससे जुड़ सकें।
अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए भावना उपाध्याय कहती हैं, ”मोहे लागी लगन’ मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह सन नियो जैसे जीईसी प्लेटफॉर्म पर मेरा पहला शो है। ज्योतिष और वास्तु ने मेरे जीवन को हमेशा दिशा दी है और अब मुझे खुशी है कि मैं यह ज्ञान बड़े दर्शक वर्ग के साथ साझा कर पा रही हूँ। मेरा उद्देश्य लोगों को उनकी परेशानियाँ समझाने और ग्रह विज्ञान व सकारात्मक ऊर्जा के ज़रिए आसान समाधान देने का है। इतना ही नहीं मैं दर्शकों के वीकेंड का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ।”
अपने अनोखे विषय और वीकेंड स्लॉट के साथ ‘मोहे लागी लगन’ सन नियो की प्रोग्रामिंग में एक नई आध्यात्मिक और जानकारी से भरपूर पेशकश जोड़ता है, जो मनोरंजन के साथ-साथ जीवन को बेहतर बनाने की सीख भी देगा।

देखिए ‘मोहे लागी लगन’ इस 31 जनवरी से, हर शनिवार और रविवार सुबह 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...