*जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी*

0
0

*- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने मतदाताओ को समझाया मतदान का महत्व*

*- ग्रामीणों को मतदान के दिन बढ़चढक़र मतदान करने का दिलाया संकल्प*

*रेवाड़ी, 2 सितंबर*

जिला प्रशासन की ओर से जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक ओर जहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम ‘वोट डालने जरूर जाएं…’ का संदेश लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रही है तथा लोक गीतों, भजनों व मतदाता जागरूकता संकल्प दिलाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक कर मतदान का महत्व समझा रही है। वहीं दूसरी ओर जिला में शिक्षा विभाग की टीम सहित विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को मतदान करने का संकल्प दिलाकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए आह्वान किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जिले के प्रत्येक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महत्ता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम को सही मायनों में चरितार्थ किया जा सके।

*युवा वोटर को मतदान कराने के संकल्प के प्रति कटिबद्ध स्वीप टीम

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बावल, कोसली व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। उन्होंने बताया कि 15वें विधानसभा आम चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। टीम के सदस्य मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए बच्चों व युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here