विधानसभा चुनावों के लिए 12 एफएसटी, 12 एसएसटी व 4 वीएसटी टीमों में 52 डयूटी मजिस्ट्रेट की लगाई ड्यूटी, टीमों के साथ 40 पुलिस अधिकारियों को भी किया नियुक्त, 8 डयूटी मजिस्ट्रेट को रखा रिजर्व
कुरुक्षेत्र 21 अगस्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग सें संपन्न करवाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करेंगी और आदर्श आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगी। अहम पहलू यह है कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में डयूटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों की एफएसटी (फ्लाईंग स्क्वायड), एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और वीएसटी (वीडियो सर्विलांस टीम) का गठन किया गया है। इस जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों की एफएसटी और एसएसटी टीमों में 24-24 डयूटी मजिस्ट्रेट और वीएसटी टीम में 4 डयूटी मजिस्ट्रेट सहित 52 डयूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ इन टीमों के साथ 40 पुलिस अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गई है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि लाडवा-11 विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी की टीम नंबर 1 में डीएओ विनोद कुमार व एडीओ रोशन लाल को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार टीम नंबर 2 में एडीओ पीआर नवराज व बागवानी विभाग के उपनिदेशक राकेश कुमार, टीम नंबर 3 में सीएसटीएफ लाडवा के एसएमएस धर्मपाल व एसएमएस शिवेंदु प्रताप सिंह, शाहबाद-12 विधानसभा में पहली टीम में हिरमी के एसडीओ महिंद्र सिंह व बागवानी विभाग के एसडीओ बंटी, दूसरी टीम में हिरमी के सहायक निदेशक विकास धीमान व एसडीओ राकेश कुमार, तीसरी टीम में फेड के एसडीओ सुरेंद्र मोहन छाबड़ा व हिरमी के सहायक निदेशक जगमोहन, थानेसर-13 विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम नंबर एक में कॉपरेटिव बैंक के जीएम सुनील पातड़ व हिरमी के सहायक निदेशक मुकेश धीमान, टीम दूसरी में सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के एसडीओ उमेश राणा व सिंचाई विभाग के एसडीओ विनोद कुमार तंवर, तीसरी टीम में मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र ठकराल व सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरेंद्र संधू, विधानसभा क्षेत्र पिहोवा-14 के लिए पहली टीम में मार्किट कमेटी के सचिव चंद्र व पिहोवा मत्स्य अधिकारी सूर्या प्रकाश, दूसरी टीम में एसडीओ पीआर रणबीर सिंह व एडीओ पिहोवा संदीप कुमार, तीसरी टीम में एमएसएमई सेंटर के सहायक दीपक नरवाल व बागवानी विभाग के एफटी कृष्ण सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि लाडवा-11 विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी की पहली टीम में एसडीओ नरेश व एसडीओ विजिलेंस अनिल कुमार, दूसरी टीम में एसडीओ अनिल कुमार व एसडीएओ जितेंद्र मेहता, तीसरी टीम एसडीओ रमेश कुमार व आरएम सीड्स उमरी एसपी सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। शाहबाद-12 विधानसभा में पहली टीम में एसडीओ करनैल सिंह व एडीओ सुनील सैनी, दूसरी टीम में एटीपी प्रवीन कुमार व बीएओ ओम प्रकाश, तीसरी टीम में एडीओ सुमित कुमार व एसडीई चरणजीत सिंह, थानेसर-13 विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम नंबर एक में एएससीओ बलवान व एसडीओ गीतांश, टीम नंबर 2 में एसडीओ नीरज कांत व एसडीओ लखबीर सिंह, टीम तीसरी में एसडीओ जिला परिषद रविंद्र कुमार व एसडीओ एचएसवीपी सुखविंद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र पिहोवा-14 के लिए पहली टीम में एसडीओ विनोद व डीडीए कर्मचंद, टीम दूसरी में बीएओ प्रदीप कुमार व एडीएफओ मोहन वर्मा, टीम तीसरी में एडीओ राहिल व एडीओ नरेंद्र कुमार को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि वीएसटी टीम के लिए लाडवा-11 विधानसभा क्षेत्र में एसडीओ गौरव, शाहबाद-12 विधानसभा में एसडीओ विजय, थानेसर-13 विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई उमरी के प्रिंसिपल जगमोहन व विधानसभा क्षेत्र पिहोवा-14 के लिए एसएससी पिपली के जोगिंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ प्रत्येक विधानसभा के लिए 2-2 अधिकारियों को डयूटी मजिस्ट्रेट के रुप में रिजर्व रखा गया है, जिनमें लाडवा विधानसभा के लिए बीएओ अमित कुमार व एसडीई भूपिंद्र वालिया, शाहबाद के लिए एसडीओ अविनाश यादव व बीएओ छत्रपाल, थानेसर के लिए एडीओ ईशम कपूर व डीडीए के तकनीकी सहायक दर्शन सिंह और पिहोवा विधानसभा के लिए एसडीओ सुमित कुमार व एपीपीओ अनिल कुमार शामिल है।