हिसार, अगस्त। राजकीय महाविद्यालय उकलाना में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तीज का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण को रंग-बिरंगे सजावटों से सजाया गया और छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने सभी को तीज के महत्व के बारे में बताया और छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक जीवन में हम अपनी भारतीय सभ्यता को भूलते जा रहे हैं। तीज का त्योहार हमारे सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है और इसे मनाकर हम अपनी परंपराओं को जीवंत रखते हैं। महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ तनुजा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झूला सजाओ और झूला झूलो गतिविधि रही। महाविद्यालय परिसर में बड़े और सुंदर झूले सजाए गए थे, जिन पर छात्राओं ने झूलकर तीज के आनंद को दोगुना किया। इस गतिविधि में छात्राओं ने पारंपरिक गीत गाए और झूलों पर झूलते हुए महिला प्रवक्ताओं के साथ अपनी खुशियों को सांझा किया। छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाकर अपनी कलाकृति का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय का सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।