घाटी में फिर आतंकी हमला 3 आतंकी ढेर… 4 जवान शहीद

Date:

(Front News Today) जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार को सुरक्षाबलों पर एक कायराना हमला किया गया… ये हमला श्रीनगर -बारामूला हाईवे पर स्थित क्रेइरी इलाके में मौजूद सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हुआ…. आतंकियों ने नाकापार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी…. अचानक हुई इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के 2 जवान घायल हो गए… इसके साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ को भी गोलियां लगीं थी… सभी घायलों को बारामूला के अस्पताल में लाया गया, जहां सीआरपीएफ के दो और पुलिस के एक जवान की मौत हो गई…. हमले के बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया…. कुछ ही घंटों के अंदर जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया… सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.. एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया… मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर सज्जाद हैदर भी शामिल हैं.. बताया जा रहा है कि सज्जाद हैदर एक खूंखार आतंकी था, जिसने कई हमलों को अंजाम दिया था.. उस पर हाल ही में मारे गए बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या का भी आरोप है.. सज्जाद के साथ मारे गए दूसरे आतंकी का नाम अनायतुल्ला है.. जबकी तीसरा आतंकी पाकिस्तानी है, जिसका नाम उस्मान भाई बताया जा रहा है.. हालांकि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया… जिसके बाद शहीदों की संख्या 4 तक पहुंच गई। इस हमले की जिम्मेदारी हाल ही बनाए गए एक नए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली थी…लेकिन हमले में जिस तरह से लश्कर के आतंकी शामिल थे, उससे इस बात का आदेशा जाहिर किया गया है कि ये लश्कर का ही मुखौटा संगठन हो सकता है। वहीं शाम होते होते कश्मीर के ही कुलगाम में एक और आतंकी हमला हो गया… आतंकियों ने कुलगाम के नेहमा इलाके में मौजूद CRPF कैंप पर फायरिंग की इस हमले पर कैंप के गेट पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया बताया जा रहा है कि हमले के बाद आतंकी फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related